उद्योगपति के प्रतिष्ठान पर हुई घटना से व्यापारी नेताओं में उबाल

Update: 2017-02-22 00:00 GMT

एक सप्ताह में गिरफ्तारी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

मथुरा| वृंदावन में गत दिनों उद्योगपति के प्रतिष्ठान पर हुई घटना से आक्रोशित जिला उद्योग व्यापार मंडल ने पूर्व मंत्री व उसके सहयोगियों के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

होटल ब्रजवासी रॉयल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग ने उद्योगपति एवं बसेरा ग्रुप के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल के ऑफिस पर पूर्व मंत्री अशोक यादव एवं उनके सहयोगियों द्वारा की गई आपराधिक वारदात को जनपद की कानून व्यवस्था के लिये खुली चुनौती बताते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की है।

प्रदेश मंत्री राजकुमार मांट वालों व संगठन मंत्री प्रयागनाथ चतुर्वेदी ने उद्योगपति रामकिशन के अपहरण के प्रयास की संभावना जताते हुए उन्हें व परिवारीजनों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

जिलाध्यक्ष ललित अरोड़ा व जिला संयुक्त महामंत्री अजय गोयल ने इस घटना को कानून व्यवस्था के लिये कड़ी चुनौती बताया व शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। नगर अध्यक्ष रमेश चंद्र चतुर्वेदी व महामंत्री सुनील अग्रवाल ने व्यापारियों के साथ हो रही घटनाओं की घोर निंदा की। प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी अजय चतुर्वेदी भी मौजूद थे।

Similar News