आपके नित्यक्रमों में कुछ रद्दोबदल होगा। अवकाश लेने का तथा पारिवारिक या अन्य कार्य में व्यस्तता का संकेत भी है। भाई बंधुओं की उन्नति का समाचार भी मिल सकता है। सप्ताह आरम्भ में दिनचर्या अनियमित हो सकती है। संपर्क क्षेत्र बढ़ेगा। अच्छी खबर सप्ताह मध्य मिलेगी। मंगल, बुध, गुरूवार, शनिवार प्रसन्नता सम्मान व लाभदायक है।