मृतक के गुप्तांगों को किया गया क्षतिग्रस्त्र
पुलिस के गश्त करने सम्बंधी दावों की खुली पोल
मथुरा| थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित मालगोदाम रोड पर एक व्यक्ति की निर्ममता से हत्या करने के बाद हत्यारे शव को रेलवे लाइन के निकट फेंक कर फरार हो गए। हत्या की इस घटना से स्थानीय लोगो मे दहशत है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह लोगों में उस समय दहशत फैल गई जब उन्होनें मालगोदाम रोड़ पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा देखा। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी यूपी डायल 100 पर दी। इसके बाद मौके पर कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्रपाल सिंह यादव और चौकी प्रभारी बागबहादुर केपी सिंह पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने के लिए काफी लोगों से बातचीत की लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी।
घटनास्थल पर जिस हालत मे शव पड़ा हुआ था। उससे यह तो जाहिर हो रहा था कि हत्यारों ने बड़ी निर्ममता से उसे मौत के घाट उतारा है। हत्यारों ने मृतक के गुप्तांगों पर हमला कर अपनी क्रूरता का परिचय दिया था और जब इससे भी हत्यारों को संतुष्टि नही हुयी तो उन्होने मृतक के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी तक डाल दी। वहीं इस बात की आशंका भी जतायी गई है कि अवैध संबधों के कारण युवक को मौत के घाट उतारा गया है।
मृतक लाल रंग का स्वेटर और सफेद रंग की पैंट पहने हुए है। मथुरा स्टेशन के बिल्कुल निकट मालगोदाम रोड पर जिस प्रकार पिछले समय में अज्ञात लोगों के शव पड़े हुए मिले हैं और उनमे से अधिकतर शवों की पहचान भी नही हो सकी है। जबकि पुलिस दिन हो या रात मालगोदाम रोड पर गश्त करने का दावा करती है लेकिन वहां हत्या जैसी घटना होने के बाद पुलिस के दावों पर सवालिया निशान लगने लाजिमी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टमगृह मे रखवा दिया है।