उद्योगपतियों का कर्जा माफ हो सकता है तो किसानों का क्यों नहीं : राहुल गाँधी

Update: 2017-02-07 00:00 GMT

मथुरा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश के मात्र 50 लोगों का 1 लाख 10 हजार करोड़ रूपये का कर्जा तो माफ कर सकती है लेकिन देश के लाखों गरीब किसानों का इतना ही कर्ज माफ नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि आगामी समय में प्रदेश में कांग्रेस-सपा की गठबंधन सरकार बनने जा रही है जो युवाओं के लिये अलग से घोषणा पत्र बनाकर काम करेगी। उन्होंने जनसभा में उपस्थित जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को मांट विधानसभा से कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में बृज आदर्श इंटर कालेज के खेल मैदान में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने केन्द्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को नोटबन्दी की लाइन में लगा मोदी सरकार ने किसानों के बारे में जरा सा भी नहीं सोचा। जब किसानों का कर्जा माफ कराने की मांग लेकर प्रधानमंत्री से मिले तो उन्होंने कोई भी जबाब नहीं दिया बल्कि वहां सन्नाटा छा गया।

श्री गाँधी ने कहा कि मोदी सरकार देश के सिर्फ गिने चुने उद्योगपतियों को कर्जा दे रही है। उन्होंने अम्बानी को जियो के लिये एक लाख करोड़ रूपये का कर्जा दिया है। यदि उसी कर्जे को वे देश के बेरोजगार युवाओं को अपने उद्योग शुरू करने के लिये देते तो न जाने कितने ही युवाओं को रोजगार मिलता। श्री गाँधी ने कहा कि मैने अखिलेश यादव को सुझाव दिया था कि चुनावों में जितने भी घोषणा पत्र बनते हैं समाज के सभी लोगों के लिये बनते हैं लेकिन सरकार बनने के बाद वे सिर्फ युवाओं के लिये अलग से घोषणा पत्र बनायें। जिनमें 4-5 योजनाएं बनाकर सरकार उन्हें पूरी करे। हमारी सरकार बनते ही हमारे सबसे पहले दो लक्ष्य होंगे पहला यूपी के युवाओं को रोजगार दिलायें और दूसरा किसानों के दिल में से दर्द और डर को मिटायें।

उन्होंने ये भी कहा कि हमारी सरकार यूपी के युवाओं को मंहगे कोचिंग सेन्टरों से निजात दिला कर हाई क्वालिटी के फ्री कोचिंग सेन्टर खुलावायेंगे जिनमें आईआईटी और आईआईएम की निशुल्क कोचिंग दी जायेगी। श्री गाँधी ने कहा कि मोदी सरकार किसान हितैषी नहीं बल्कि किसाना विरोधी है वो सिर्फ उद्योगपतियों के हितों की ही रक्षा करती है। उन्होंने सभा में उपस्थित जन समूह से कांग्रेस-सपा गठबन्धन प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बना कर प्रदेश में सपा कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की। जनसभा में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा, सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, सपा कांग्रेस से मथुरा-वृन्दावन के प्रत्याशी प्रदीप माथुर, गोवर्धन के रणवीर सिंह पांडव, जिलाध्यक्ष सोहन सिंह सिसौदिया, शहर अध्यक्ष आबिद हुसैन, सपा जिलाध्यक्ष तनवीर अहमद, डा. योगेन्द्र पचहरा, प्रदीप चौधरी, जागेश्वर यादव आदि मौजूद रहे।मथुरा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश के मात्र 50 लोगों का 1 लाख 10 हजार करोड़ रूपये का कर्जा तो माफ कर सकती है लेकिन देश के लाखों गरीब किसानों का इतना ही कर्ज माफ नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि आगामी समय में प्रदेश में कांग्रेस-सपा की गठबंधन सरकार बनने जा रही है जो युवाओं के लिये अलग से घोषणा पत्र बनाकर काम करेगी। उन्होंने जनसभा में उपस्थित जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को मांट विधानसभा से कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में बृज आदर्श इंटर कालेज के खेल मैदान में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने केन्द्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को नोटबन्दी की लाइन में लगा मोदी सरकार ने किसानों के बारे में जरा सा भी नहीं सोचा। जब किसानों का कर्जा माफ कराने की मांग लेकर प्रधानमंत्री से मिले तो उन्होंने कोई भी जबाब नहीं दिया बल्कि वहां सन्नाटा छा गया।

श्री गाँधी ने कहा कि मोदी सरकार देश के सिर्फ गिने चुने उद्योगपतियों को कर्जा दे रही है। उन्होंने अम्बानी को जियो के लिये एक लाख करोड़ रूपये का कर्जा दिया है। यदि उसी कर्जे को वे देश के बेरोजगार युवाओं को अपने उद्योग शुरू करने के लिये देते तो न जाने कितने ही युवाओं को रोजगार मिलता। श्री गाँधी ने कहा कि मैने अखिलेश यादव को सुझाव दिया था कि चुनावों में जितने भी घोषणा पत्र बनते हैं समाज के सभी लोगों के लिये बनते हैं लेकिन सरकार बनने के बाद वे सिर्फ युवाओं के लिये अलग से घोषणा पत्र बनायें। जिनमें 4-5 योजनाएं बनाकर सरकार उन्हें पूरी करे। हमारी सरकार बनते ही हमारे सबसे पहले दो लक्ष्य होंगे पहला यूपी के युवाओं को रोजगार दिलायें और दूसरा किसानों के दिल में से दर्द और डर को मिटायें।

उन्होंने ये भी कहा कि हमारी सरकार यूपी के युवाओं को मंहगे कोचिंग सेन्टरों से निजात दिला कर हाई क्वालिटी के फ्री कोचिंग सेन्टर खुलावायेंगे जिनमें आईआईटी और आईआईएम की निशुल्क कोचिंग दी जायेगी। श्री गाँधी ने कहा कि मोदी सरकार किसान हितैषी नहीं बल्कि किसाना विरोधी है वो सिर्फ उद्योगपतियों के हितों की ही रक्षा करती है। उन्होंने सभा में उपस्थित जन समूह से कांग्रेस-सपा गठबन्धन प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बना कर प्रदेश में सपा कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की। जनसभा में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा, सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, सपा कांग्रेस से मथुरा-वृन्दावन के प्रत्याशी प्रदीप माथुर, गोवर्धन के रणवीर सिंह पांडव, जिलाध्यक्ष सोहन सिंह सिसौदिया, शहर अध्यक्ष आबिद हुसैन, सपा जिलाध्यक्ष तनवीर अहमद, डा. योगेन्द्र पचहरा, प्रदीप चौधरी, जागेश्वर यादव आदि मौजूद रहे।

Similar News