नुक्कड़ सभाओं से किया बसपा ने प्रचारार्यकर्ताओं ने बसपा को मत देने का किया आहवान

Update: 2017-02-09 00:00 GMT

झांसी। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा के समर्थन में प्रेमनगर क्षेत्र के स्कूलपुरा, खुशीपुरा के झंडे वाले मैदान में एक चुनावी नुक्क्ड़ सभा का आयोजन जिला प्रभारी उत्कर्ष साहू की अध्यक्षता व जिला प्रभारी अमित राय के आतिथ्य में किया गया। इसके अलावा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ आज इमलीपुरा, नारे का बाग, अली गोल खिड़की बाहर, उन्नवा गेट बाहर तथा भाण्डेरी गेट क्षेत्र में व्यापक संपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने क्षेत्र कार्यकर्ताओं ने बसपा को मत देने का किया आहवानकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।

इन नुक्कड़ सभाओं में वक्ताओं ने विधानसभा चुनाव में बहन मायावती को पांचवी बार पूर्ण बहुमत की मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेते हुए कहा कि आने वाल आने वाले चुनाव में हाथी वाले खाने का बटन इतना दबाना है कि हाथी की चिंगार लखनऊ तक सुनाई दे। इस दौरान डा. भागीरथ अम्बेडकर, गोकुल दुबे, सुरेश कुशवाहा, प्रमोद पांचल, देवेश राजू राजकुमार, कुंदन रिछारिया, सिद्धार्थ अहिरवार पार्षद, हबीब भाई, परमानंद, सत्यप्रकाश, हरदास, बलवंत, हरप्रसाद, सुनीता साहू, कैलाश ठेकेदार, हाजी सैयद अजिम अली, हाजी अख्तर अली, राजेश गौतम, जब्बार बाबाजी, श्रीदास जी, सोहन साहू, गंगाराम माहौर, हेमंत गौतम, दालचंद्र, राहुल अम्बेडकर, करन चौधरी, विक्की अहिरवार आदि सैकडों की संख्या में बसपा समर्थक उपस्थित रहे। सभा का संचालन चंद्रभान आदिम ने किया।  
इसके दौरान नगरवासियों ने जगह जगह पर बसपा प्रत्याशी का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में कैलाश पाल, रमेश चंद्र सरसैया, रामबाबू चिरगैया, चिरंजीव पाल, कमल पाल, चेतराम भास्कर, विजय पाल, विवेक अहिरवार, रमेशचंद्र वर्मा, पार्षद लालता अहिरवार, पूर्व पार्षद प्रेम बाल्मीकी, जमील भूरे, जुगल पाल, संतोष राज वर्मा, अजय देव, विजय अम्बेकर, विक्की अहिरवार, हरगोविंद प्रजापति, केपी श्रीवास, मानसिंह कुशवाहा आडतिया, भज्जू कुशवाहा, लाला नसीर, सोनू अडतिया, लाला, हुकुम रायकवार, रमेश कुशवाहा आदि सैकडो समर्थक शामिल रहे।  

Similar News