काठमांडू। नेपाल के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में क्षमता से अधिक लोगों से भरी एक बस के खाई में पलट जाने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी है जबकि कई अन्य घायल हो गये हैं।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि 16 लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि आठ अन्य की मौत अस्पताल में हो गयी। उन्होंने बताया कि नेपाल के जाजरकोट जिले में 200 मीटर नीचे खाई में बस के पलट जाने से यह हादसा हुआ।
अधिकारी ने घटना के लिए बस पर क्षमता से अधिक सवार लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि कि बस में कम से कम 50 यात्री सवार थे