उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड में ऐतिहासिक जीत के बाद आज दिल्ली में मोदी का पैदल मार्च शो

Update: 2017-03-12 00:00 GMT


नई दिल्ली।
यूपी, उत्तराखंड में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आज मेगा रोड शो कर जनता का अभिवादन करेंगे। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखने वाले हैं। पीएम मोदी शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे। उससे पहले उनका रोड शो होगा। रोड शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता उनका किसी महानायक की तरह स्वागत की तैयारी में हैं। और पीएम मोदी ली मेडिरियन होटल से शाम 5 बजे समर्थकों के साथ बीजेपी मुख्यालय तक पैदल जाएंगे। अगर चाहते तो पीएम सीधे बीजेपी मुख्यालय पहुंच सकते थे, लेकिन वह उससे 300 मीटर पहले ही ले मेरिडियन होटल के पास उतरेंगे और वहां से पैदल बीजेपी दफ्तर जाएंगे। रोड शो के बाद पीएम बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

मोदी ने ट्वीट किया कि एक नया भारत उभर रहा है, जिसके पास 125 करोड़ भारतीयों की ताकत और क्षमता है। यह भारत विकास का पक्षधर है। उन्होंने आगे लिखा, वर्ष 2022 में जब हम आजादी के 75 वर्ष पूरे करेंगे तब तक हमें ऐसा भारत बना लेना चाहिए जिस पर गांधी जी, सरदार पटेल और डॉ बाबा साहेब आंबेडकर को गर्व हो।

इसके एक ही दिन पहले उत्तर प्रदेश चुनाव परिणामों में भाजपा को तीन चौथाई बहुमत मिला। इसने सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा को पूरी तरह से रौंद दिया। उत्तराखंड में भी भाजपा 70 सीटों में से 56 सीटें हासिल कर सत्ता में आ गई है। यहां कांग्रेस महज 11 सीटों पर सिमट कर रह गई।

Similar News