हनुमानजी को संकट दूर करने वाले देवता माने जाते है वहीं यदि हर दिन या कम से कम मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर बजरंग बाण का पाठ किया जाये तो निश्चित ही हनुमानजी की कृपा हमेशा ही बनी रहेगी। बजरंग बाण का पाठ अमोघ है तथा संकट दूर करने में यह महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ है।
भंयकर संकट हो या फिर कार्यों मंे बाधाएं उत्पन्न ही क्यों न हो रही हो, हनुमान मंदिर में जाकर पूजा आराधना करने के साथ ही बजरंग बाण का पाठ करने से न केवल आत्मिक शांति मिलती है वहीं हनुमानजी भी शीघ्र ही प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी कर देते है। बजरंग बाण का पाठ करने की विधि सरल है, लेकिन इसका उच्चारण शुद्ध ही होना चाहिये, इस बात का विशेष तौर से ध्यान रखने की जरूरत है। वैसे बजरंग बाण का पाठ घर पर भी स्नान आदि से निवृत्त होकर सुबह सबेरे किया जा सकता है।