बीजेपी जीत से विदेशी निवेशकों का विश्वास लौटा, मार्च में लगाए 22 हजार करोड़ रुपये

Update: 2017-03-20 00:00 GMT

नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मार्च में भारतीय बाजार में 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। जानकारों का मानना है कि हाल ही में हुए पांच राज्यों, खासकर उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सफलता और पांच में से चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने से एफपीआई का भारतीय बाजार पर विश्वास लौटा है। विदेशी निवेशकों को लगाता है कि केंद्र की एनडीए सरकार की तरह अब भारत के तमाम राज्यों में भी आर्थिक तौर पर कड़े और सुधारवादी निर्णय लिए जा सकेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार एफपीआई ने मार्च महीने में अब तक 22074 करोड़ रुपये लगाए। फरवरी में भी एफपीआई 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा भारतीय बाजार में निवेश कर चुके थे। केंद्र सरकार के नवंबर, 2016 में किए गए नोटबंदी के फैसले और उसके बाद टैक्स नहीं देनेवालों की पहचान के चलते अब विदेशी निवेशकों को लगने लगा है कि भारत में वित्तीय अनुशासन लागू हो सकेगा।

Similar News