लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कामकाज पर खुद अपनी नजर रखेंगे। सूबे की हर बड़ी योजना सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय की निगरानी में चलेगी। इसके लिए मोदी ने अपने प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र को नियुक्त किया है। नृपेंद्र मिश्र पिछले कई दिनों से राजधानी लखनऊ में ही कैंप कर रहे हैं। इस दौरान वह उप्र कैडर के ईमानदार और कर्मठ अधिकारियों की सूची भी तैयार कर रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो मिश्र संस्तुति पर ही यहां महत्वपूर्ण विभाग के अधिकारियों की नियुक्ति होगी। सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश को लेकर बहुत ही गंभीर हैं। उनकी यह गंभीरता 2019 के लोक सभा चुनाव को लेकर देखा जा रहा है। ऐसे में विधानसभा चुनाव के दौरान किये गये वादों को वह यहां दो साल के अंदर शत प्रतिशत कार्यान्वित करवाना चाहते हैं। इसीलिए मोदी ने प्रदेश की योगी सरकार के कामकाज पर खुद नजर रखने का निर्णय लिया है। सूत्र बताते हैं कि अपने इसी मिशन के तहत मोदी ने अपने प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र को यह जिम्मेदारी देते हुए यहां भेजा है। खबर है कि श्री मिश्र केंद्र और राज्य सरकार के बीच कड़ी का काम करेंगे। लखनऊ प्रवास के दौरान रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट भी की। बताया जा रहा है कि राज्य और केंद्र के समन्वय को लेकर मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक नियमित जारी रहेगी। इस बीच सोमवार को मिश्र ने प्रदेश के आलाधिकारियों के साथ भी बैठक की। गौरतलब है कि शपथ ग्रहण के बाद रविवार को मुख्यमंत्री योगी ने भी कहा था कि उनकी सरकार केंद्र की मोदी सरकार की कार्यपद्धति पर चलेगी। उन्होंने कहा था कि पूर्ववर्ती सपा सरकार की निष्क्रियता के चलते केंद्र की तमाम लोकहितकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को नहीं मिल सका। उनकी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ सभी वर्गों के हित में काम करेगी और प्रदेश के सर्वांगीण विकास का रोडमैप तैयार करेगी।