नूबिया ने भारत में पेश किया जेड11 मिनी एस स्मार्टफोन, 23 MP कैमरा के साथ

Update: 2017-03-22 00:00 GMT


नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया ने भारतीय बाजार में जेड11 मिनी एस स्मार्टफोन को लांच किया जो खासतौर से फोटोग्राफी के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें डिवाइस में नियोविजन 6.0 है जो डीएसएलआर की तरह की फोटोग्राफी प्रणाली है। जेड11 मिनीएस में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसके साथ सोनी आईएमएक्स 318 एक्समोर आरएस सेंसर है और इसका अपरचर एफ 2.0 है। वहीं, इसका फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसके साथ सोनी का आईएमएक्स 258 सीमोस सेंसर है। इसमें 5 पीस लेंस एफ 2.0 अपरचर और 80 डिग्री वाइड एंगल की सुविधा है जो स्किन रीटचिंग फीचर से लैस है। इसकी स्क्रीन 5.2 इंच की फुल एचडी क्षमता वाली है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 एमएसएम 8953 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नूबिया इंडिया के विपणन निदेशक धीरज कुकरेजा ने एक बयान में कहा, ‘‘जेड11 मिनी एस कैमरा फोन में सबसे आगे है। हमने बहुत सावधानीपूर्वक इस डिवाइस को बनाया है और आधुनिक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार हैं।’’ इस फोन की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। नूबिया जेड11 मिनी एस अमेजन पर 21 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Similar News