आगरा। मण्डलायुक्त चन्द्रकान्त ने कमिश्नरी प्रांगण में स्वच्छता के लिये कमिश्नरी परिवार के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं को सामूहिक रूप से शपथ दिलाते हुये आहवान किया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि अपने घर, परिवार, गांव, गली, मौहल्ला, कार्यालय तथा आस-पड़ौस में रहने वालों को स्वच्छता के बारे में बतायें और स्वच्छता मिशन में अपना फर्ज निभायें।
स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत जनपद के जो गांव ओडीएफ हो गये हैं उसके लिए बधाई और इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ''स्वच्छ भारत अभियान'' के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश को भी स्वच्छ बनाये रखने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखने हेतु सदैव सजग रहने एवं उसमें अपना कतिपय श्रमदान दिये जाने की नितांत आवश्यकता है। मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों से यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को बाहरी सफाई के साथ ही अपने अन्दर आचरण की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जिसके लिए समय-समय पर अवगत कराया जाता है। लोगों के आचरण में सामाजिक सौहार्द की भावना होनी चाहिये जिससे लोगों का आपस में सौहार्द बना रहें। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन प्रभात कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त औषधि पीके मोदी, उप निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी लायक सिंह, वैयक्तिक सहायक पीसी मिश्रा, आर के शर्मा, सुधीर नारायण, सुशील सरित, सहित कमिश्नरी परिवार के सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा अधिवक्तागण उपस्थित थे।