भारतीय बीमा विकास एवं नियामक प्राधिकरण ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ पर किया 20 लाख रुपए का जुर्माना

Update: 2017-03-28 00:00 GMT


नई दिल्ली।
भारतीय बीमा विकास एवं नियामक प्राधिकरण ने निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि इरडा ने दिसंबर 2013 में उसका मौके पर निरीक्षण किया था। इसके बाद प्राधिकरण ने कुछ सवाल उठाए थे और उनके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

कंपनी के प्राधिकरण के पास इस संबंध में जवाब भेजने के बाद उसने कंपनी पर कुछ आपत्तियों के लिए कुल 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
हालांकि किस तरह की आपत्तियों पर यह जुर्माना लगाया गया है, कंपनी ने इस बारे में जानकारी नहीं दी है और ना ही इरडा की ओर से कोई परिपत्र जारी किया गया है।

Similar News