भारत में लॉन्च हुई होंडा डिओ

Update: 2017-03-29 00:00 GMT


नई दिल्ली|
  होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने  2017 डिओ लांच कर दिया है, जिसकी कीमत 49,132 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। जैसा कि अन्य एचएमएसआई मॉडल में होता है, डिओ के 2017 मॉडल में अब बीएसआईव्ही के अनुरूप इंजन दिया गया है। होंडा डिओ में 109.20 सीसी  का इंजन दिया गया है। जो 7000 आरपीएम पर 8बीएचपी और 5500 आरपीएम पर 8.91 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इससे पहले होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने एक्टिवा 4 जी, एक्टिवा 125 और सीबी शाइन लांच किया था। नए डिओ स्कूटर में होंडा का पेटेंट कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, टयूबलैस टायर और हल्की सी मुड़ी हुई सीट है।

Similar News