सिंगापुर। दक्षिण कोरिया की अपदस्थ राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालत के एक प्रवक्ता ने बताया कि ग्युन पर भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरूपयोग का आरोप था और इसी वजह से उन्हें राष्ट्रपति पद से भी बर्खास्त किया गया था।
इससे पहले सोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने रिश्वत लेने, अधिकारों का दुरूपयोग करने, बलप्रयोग और गोपनीय सरकारी जानकारियां लीक करने के आरोप में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
ग्युन को 20 दिन की हिरासत में रखा जा सकता है, जहां उनसे उन पर लगे आरोपों के संबंध में पूछताछ की जाएगी। ग्युन के गत माह राष्ट्रपति पद से हटाया गया था। अगर वह इन मामलों में दोषी करार दी जाती हैं तो दस साल सजा का प्रावधान है।