आपका परिचय क्षेत्र बढ़ेगा। दूसरों की मध्यस्थता से कार्य बनेंगे। अपने शौकिया कार्यों को कला साहित्य आदि को बढ़ाने का मौका भी मिलेगा। सप्ताह के शुरु में सोमवार के लगभग स्वास्थ्य कष्ट पुराने, उभर सकते हंै जो शीघ्र दूर भी होंगे। रविवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार लाभप्रद प्रसन्नतादायक व सम्मान प्रद हैं।