प्रवेश पत्र वितरण को लेकर जीआईसी में हंगामा

Update: 2017-03-07 00:00 GMT

आगरा। उ.प्र. बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र वितरण के दौरान सोमवार को हंगामा हुआ। कॉलेज प्रबंधक और शिक्षक के बीच विवाद और हाथापाई हो गई। प्रबंधक और शिक्षकों ने एक दूसरे पर आरोप भी लगाए।
सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज से प्रवेश पत्र दिए जाने थे। सुबह 10 बजे ही प्रवेश पत्र लेने के लिए भीड़ लग गई। भीड़ होने पर जीआइसी के शिक्षक और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने लाइन लगाकर प्रवेश पत्र देने शुरू कर दिए। आरोप है कि करीब 12 बजे जगनेर के एक कॉलेज प्रबंधक का नंबर आया तो वितरण कार्य में लगे एक शिक्षक ने उनसे रुपये मांगे। इस पर कॉलेज संचालक ने मना कर दिया। शिक्षक द्वारा कॉलेज संचालक को बेईमान कहने पर मामला बिगड़ गया। दोनों के बीच तकरार हो गई। थोड़ी देर में हाथापाई तक हो गई। वहां मौजूद दूसरे कॉलेज संचालकों ने दोनों को अलग किया। इसके चलते काफी देर तक प्रवेश पत्र वितरण कार्य नहीं हुआ। हालांकि शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधक द्वारा बीच में आने पर उसे प्रवेश पत्र देने से मना किया था, जिस पर वो हंगामा करने लगा।

Similar News