उत्कल टे्रन के बीच फंसी महिला की दर्दनाक मौत

Update: 2017-03-08 00:00 GMT

झांसी। रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन से गिरकर पहियों के बीच आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही महिला को बचाने के चक्कर में एक युवक भी गिर गया, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया।  

रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर पांच पर पुरी से हरिद्वारा जा रही उत्कल ऐक्सप्रेस ने स्टोपेज लेने के बाद टेऊन जब अपने गंतव्य के लिए आगे बढी तभी प्लेटफार्म पर चीख-पुकार मच गई। पता चला कि एक महिला ट्रेन के पहियों और पटरियों के बीच फस गई। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं प्लेटफार्म पर महिला का साथी भी घायलावस्था पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पर डिप्टीएसएस, जीआरपी व आरपीएफ रेलवे चिकित्सक के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक का उपचार शुरू किया। इसके बाद जीआरपी शव को कब्जे में कार्रवाही शुरु कर दी। घायल ने युवक ने अपना नाम तोताराम पटेल निवासी कांझी झरान लाखनपुर झारखण्ड उड़ीसा बताया। तोताराम के अनुसार वह अपनी पत्नी श्रीमती राधा पटेल एवं मित्र भुकुल भुईया और उनकी पत्नी श्रीमती ब्रन्दावती हम सभी लोग उत्कल एक्सप्रेस के कोच नम्बर एस 10 की बर्थ कृमांक 34, 35, 37, 38 पर रिजर्वेशन कर मथुरा की होली में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

टे्रन के झांसी स्टेशन पर रूकते ही श्रीमती ब्रन्दावती भुईया पानी लेने के लिये उतरी। तभी सिग्नल हो जाने पर ट्रेन चलने लगी जिसपर श्रीमती भुईया घवरा गयी और भागकर ट्रेन पकडऩे लगी और ट्रेन से गिर गई। यह देख जब उसने महिला को बचाने का प्रयास किया तो  वह भी गिर गया। वह तो शुक्र है कि लोगों ने उसे खींच लिया। फिलहाल पूछतांछ कर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

Similar News