प्रशासन ने बैठक कर सौंपी जिम्मेदारियां
आगरा। उप्र बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन व तनाव रहित बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। परीक्षा के लिए मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए जाने व परीक्षार्थियों को बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए बुधवार को एडीएम सिटी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उप्रकेंद्र बनाए गए और सभी केंद्र के प्रभारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गईं। जिला विद्यालय निरीक्षक जितेंद्र यादव ने कहा कि इस बार शिक्षा विभाग नकल रोकने एक पहल कर रहा है। इसके तहत एक दर्जन मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षार्थियों को शांत माहौल मिल सके इसके लिए परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। केंद्र में आने पर परीक्षार्थियों को अच्छा लगे, इसके लिए उन्हें सजाया जाएगा। केंद्र में बिजली और रोशनी की व्यवस्था होगी। हर कक्ष के बाहर मिनरल वाटर रखा जाएगा। इतना ही नहीं शौचालय में भी पूरी साफ-सफाई होगी। विभाग की हर तहसील में मॉडल केंद्र बनाने की योजना है। इसके लिए राजकीय और सहायता प्राप्त कॉलेजों को चयनित किया जा रहा है।