मकर

Update: 2017-04-16 00:00 GMT

आपकी राशि से कर्मक्षेत्र का स्वामी शुक्र इस सप्ताह से मार्गी गति से भ्रमण करने लगेगा। इसका असर आपके कार्यों में आ रही बाधा के दूर होने और कारोबार में लाभ बढ़ने के रूप में दिखेगा। सम्पर्क क्षेत्र का विस्तार होगा जिससे आपको अपने कार्यों में अच्छा सहयोग मिलेगा। सप्ताह के आरम्भ में खर्च बढ़ेगा तथा असुविधा भी। बुधवार से आगे का समय लाभ प्रसन्नता सफलता कारक है। आनन्ददायी भेंट मुलाकातें होंगी शौकिया कार्य में समय व्यय होगा। शुक्रवार को कहासुनी से बचें।

Similar News