देश ही नहीं, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है भाजपा:हेमा मालिनी

Update: 2017-04-07 00:00 GMT

पार्टी कार्यालय पर आयोजित स्थापना दिवस में कार्यकर्ताओं ने लिया विजय रथ जारी रखने का संकल्प

मथुरा|  भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद हेमा मालिनी ने संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष चौ. तेजवीर सिंह ने कहा की आज उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य में 58 प्रतिशत वोट प्रतिशत के साथ भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है। आने वाले समय में प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों में भी भाजपा अपना परचम लहराएगी।

सांसद हेमा मालिनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी देश की ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। इतने बड़े संगठन का हिस्सा होना गौरव की बात है। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं ने इसे निष्ठा से सींचा है और जनता की सेवा समर्पित भाव से की है जिसका यह परिणाम है की देश के सर्वाधिक राज्यों भारतीय जनता पार्टी की सरकारें चल रही है।

स्थापना दिवस के अवसर पर मंचासीन रविकांत गर्ग, अजय कुमार पोइया, श्याम सिंह अहेरिया, गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, वीरेन्द्र अग्रवाल, ठाकुर ओमप्रकाश सिंह, शिवशंकर वर्मा, डॉ. डीपी गोयल, मनीषा गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, डॉ. डीएन गौतम, कृष्णा कुमार शर्मा मुन्ना भैया आदि ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यालय को विशेष रूप से लाइट और फूलों से सजाया गया एवं सभी कार्यकर्ताओं को मिष्ठान वितरण किया गया।

जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि आज से 13 अप्रैल तक पार्टी सभी सेक्टरों में स्थापना दिवस के अवसर पर बैठकों का आयोजन करेगी जिसके माध्यम से स्वच्छता अभियान, रक्तदान आदि सामाजिक सेवा के कार्य करेगी।

इस अवसर पर मदन मोहन श्रीवास्तव, मुकेश खंडेलवाल, प्रनतपाल सिंह, भुवन भूषण कमल, चेतन स्वरुप पराशर, सिद्धार्थ लोधी, गंभीर सिंह गुर्जर, संजय दिक्सित, राजवीर सिंह, राजेव्राज पाठक, सार्थक चतुर्वेदी, शारदा गुप्ता, दीपा अग्रवाल, धर्मेन्द्र अग्रवाल, मनोज पचौरी, गोपाला चतुर्वेदी, विजय शर्मा, हेमंत अग्रवाल, राजू यादव, अनिल चौधरी, रूपेंद्र बंटी, संजय गोविल, संजय प्रताप, दीपांकर भाटिया, मधु शर्मा, पूनम शर्मा, मोहिनी शर्मा, अनुराग चतुर्वेदी, यशराज चतुर्वेदी, मेघश्याम सैनी, अभिनव सक्सेना, जहारिया प्रसाद, महेश बैसला, कौशल बंसल, दीपेन्द्र चतुर्वेदी, पिंटू मिश्र, संजीव रावत, श्यामू चतुर्वेदी  आदि मौजूद रहे।

Similar News