उत्तर कोरिया के प्रक्षेपास्त्र परीक्षण को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक मंगलवार को
संयुक्त राष्ट्र। उत्तर कोरिया के हालिया प्रक्षेपास्त्र परीक्षण को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक आगामी मंगलवार को होगी। राजनयिकों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार उत्तर कोरिया ने एक प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया है जो आज ही रूस के समुद्र के किनारे गिरा। परिषद ने वर्ष 2006 में पहली बार उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाए थे और अब उसके पांच परमाणु परीक्षणों और लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम दो राकेटों के परीक्षणों के बाद ऐसे प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया है।