आज सीबीआई में केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे कपिल मिश्रा

Update: 2017-05-16 00:00 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से निष्कासित किये गए दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा आज सीबीआई जाएंगे। कपिल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई को और सबूत देंगे। वहीं सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने अपना अनशन खत्म कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आप नेताओं की विदेश यात्राओं का ब्यौरा सार्वजनिक करने की मांग को लेकर मिश्रा पिछले छह दिन से आमरण अनशन कर रहे थे।

मंगलवार सुबह कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ट्वीट किया और कुछ ग्राफिक्स भी शेयर किया। जिसमें केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही गई। कपिल ने ट्वीट में लिखा, 'आज समय के पहिये का एक चक्र पूरा हुआ। अरविंद केजरीवाल क्या करने आये थे और क्या-क्या करते पकड़े गए। देश से धोखा करने से पहले एक बार सोच लेते।'

गौरतलब हो कि रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बेहोश होने के बाद मिश्रा को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि अस्पताल में डाक्टरों ने उनसे कहा कि उन्हें तब तक छुट्टी नहीं दी जायेगी जब तक कि वह तरल पदार्थ का सेवन करना शुरू नहीं कर देते हैं। मिश्रा ने कहा कि मुझे सीबीआई और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज कराना है। इसके लिये अस्पताल से छुट्टी लेना जरुरी हो गया इसलिये उन्हें तरल पदार्थ का सेवन शुरू करना पड़ा। 

Similar News