सोल। उत्तरी कोरिया ने सोमवार को फिर से एक बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। गौरतलब है कि बैलेस्टिक मिसाइल के परीक्षण को लेकर अमेरिका कई बार नॉर्थ कोरिया को चेतावनी दे चुका है लेकिन नॉर्थ कोरिया को अमेरिका की चेतावनी की कोई परवाह नहीं है। ज्ञातव्य है कि नॉर्थ कोरिया ने हाल के महीनों में कई बार बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है, जिससे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव काफी बढा हुआ है। सोमवार को नॉर्थ कोरिया ने फिर से बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।
यह मिसाइल छह मिनट तक हवा में रहने के बाद जापान सागर में गिरी। अमेरिकी प्रशांत कमान का कहना है कि इस परीक्षण को लेकर विस्तृत आकलन किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि शुक्रवार को ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने नॉर्थ कोरिया पर सख्त होते हुए कहा था कि उत्तर कोरिया की बडी समस्या को हल कर लिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि ट्रंप ने जी-7 शिखर बैठक में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ मुलाकात के दौरान यह टिप्पणी की।
साथ ही जापानी पीएम आबे ने भी नॉर्थ कोरिया के बैलेस्टिक मिसाइल के परीक्षण की निंदा करते हुए कहा है कि अमेरिका के साथ मिलकर ठोस कार्रवाई की जाएगी। वहीं अमेरिका ने कहा है कि उत्तर कोरिया की ओर से निरंतर की जा रही उकसावे की कार्रवाई को सहन नहीं करेंगे।
वाशिंगटन में अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप को इस परीक्षण के बारे में जानकारी दी गयी है। वहीं दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जाए-इन स्थिति का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलायी है।