धनु

Update: 2017-05-07 00:00 GMT

गुरु चन्द्र योग आपके कार्य क्षेत्र में उन्नतिकारक वातावरण बनाएगा। कार्य विस्तार,क्षेत्र विस्तार भी हो सकता है तथा मान-सम्मान बढ़ाने वाले प्रसंग भी हो सकते हैं। पत्रिका में ग्रह योग अनुसार पदोन्नति के संकेत भी पद संख्या बढ़ने से हो सकती है। उम्र में छोटों से अच्छा सहयोग मिलेगा। बौद्धिक क्षेत्र में आप आगे रहेंगे। रवि, सोम, बुधवार उत्तम हैं व लाभप्रद भी। गुरु, शुक्रवार आकस्मिक क्लेश विवाद हानिप्रद रह सकते हैं।

Similar News