नई दिल्ली। भारतीय नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अवसरों की पहचान करने के लिए यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है। एक विज्ञप्ति के अनुसार इंजन निर्माता प्रैट एंड व्हिटनी के प्रबंध निदेशक (भारत) पलाश रॉय चौधरी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स, राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति (एनसीएपी) के आधार पर अवसरों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
भारत में अग्रणी परामर्शदाता केपीएमजी में सहयोगी और एयरोस्पेस के प्रमुख एम्बर दूबे, भारत टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष होंगे।
रिलीज में कहा गया है कि टास्क फोर्स अंतरराष्ट्रीय हितधारकों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर काम करेगा और अमेरिकी और भारतीय कंपनियां भारत की बढ़ती नागरिक उड्डयन बाजार में मिलकर संभावित बाधाओं को दूर करेंगी। दो वर्षों से अधिक समय से दो अंकों की वृद्धि दर्ज करने वाला भारत का घरेलू विमानन क्षेत्र दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहा है।
चौधरी ने कहा कि टास्क फोर्स भारत सरकार के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के साथ संरेखित करके भारत में अमेरिकी निगमों के विकास का समर्थन करना चाहता है।