उत्तर प्रदेश विधानसभा को उड़ाने की साजिश, असेंबली में मिला पीईटीएन विस्फोटक
लखनऊ। यूपी विधानसभा में सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। विधानसभा में सत्र के दौरान गुरुवार को विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया है। कार्यवाही के दौरान सभा के अंदर से 60 ग्राम सफेद रंग का पाउडर मिला। जिसके बाद फोरेंसिक ने इसकी जांच शुरू कर दी लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया है कि वो क्या था। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बावत एक अहम बैठक बुलाई है। थोड़ी देर में बैठक शुरू हो जाएगी। बैठक में सुरक्षा को लेकर चर्चा होगी। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है।
हम आपको बता दें कि ये पाउडर नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी के नीचे मिला। खबरों के मुताबिक इस संदिग्ध विस्फोटक को पीईटीएन कहा जा रहा है। जैसे ही विस्फोटक का पता लगा तुरंत भवन बंद कर दिया गया। सुरक्षाकर्मी जांच में जुट गए।