भोपाल। राजधानी के थाना जमालुपुरा पुलिस ने एक आरोपी को एक किलो चरस के साथ पकड़ा है। पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक शनिवार को टीला जमालपुरा पुलिस ने चरस सहित एक आरोपी महिला पिंकी मेसकर पति सोहनलाल का गिरफ्तार किया था,
पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने कुछ महत्व पूर्ण सुराग बताए, जिस पर थाना प्रभारी आशीष सिंह ने एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने शनिवार देर रात ही पानी की टंकी के पास कबीटपुरा में एक चरस तस्कर शाहिद उर्फ बबलू कनपुरिया निवासी शालीमार कबीटपुरा को एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 50 हजार रुपये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/18 एनडीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।