ईडी ने की मनी लॉन्ड्रिंग केस में पांच स्थानों पर की छापामारी

Update: 2017-07-28 00:00 GMT


नई दिल्ली।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 600 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग पोंजी केस के सिलसिले में देश में पांच स्थानों पर छापामारी की है।

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि पूरे भारत में पांच स्थानों पर की गई छापामारी कमल के बक्शी और एके सिंह संबंधी यूनी ग्रुप पोंजी घोटाले के सिलसिले में की गई है। यह घोटाला 600 करोड़ रुपए से अधिक का बताया जाता है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने पुलिस प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक आपराधिक प्राथमिकी भी दर्ज की है। मामले की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

Similar News