आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

Update: 2017-07-29 00:00 GMT


नई दिल्ली।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को स्पष्ट किया कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है, जिसे आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

बोर्ड ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की तिथि बढ़ाये जाने संबंधी खबरों को खारिज करते हुए कहा कि इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। बोर्ड ने सभी आयकरदाताओं से आग्रह किया कि वह नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए अपने आयकर रिटर्न की प्रक्रिया समय से पूरी करें।

गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने करदाताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और शिकायतों को कम करने के लिए करदाता सेवा मोड्यूल मोबाइल ऐप आयकर सेतु लांच किया था। उन्होंने कहा था कि इस ऐप से कई सकारात्मक परिणाम निकलेंगे और यह विभाग की छवि को सुधारने में मदद करेगा।

Similar News