जम्मू। कश्मीर के पुलवामा जिले के ताहाब गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों की पहचान इरफान अहम्मद शेख, अबीव मगरेय के रूप में की गई है।
बताते चलें कि पुलवामा जिलेाब गांव में रविवार सुबह आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर तलाशी अभियान शुरू की कर दिया। इसी दौरान आतंकी एक घर में छिप गए जिसके चलते उस घर से ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करना शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने घर में छुपे हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। दोनों आतंकियों की पहचान इरफान अहम्मद शेख, अबीव मगरेय के रूप में की गई है। सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान अभी जारी है।