नई दिल्ली। जीवन बीमा कंपनियों का जुलाई में नया प्रीमियम 47.4 प्रतिशत बढक़र 20,427.68 करोड़ रुपए हो गया है। इस क्षेत्र की नियामक कंपनी इरडाई के आंकड़ों में यह प्रदर्शित होता है। देश में सभी 24 जीवन बीमा कंपनियों ने अपने नये व्यवसाय से जुलाई 2016 में बीमा प्रीमियम के बतौर 13,854.44 करोड़ रुपए जुटाए थे।
देश की सबसे बड़ी और सार्वजनिक उपक्रम की जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निमग ( एलआईसी ) ने समीक्षाधीन माह में प्रीमियम आय में 51.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। उसने नए कारोबार से 16,254.91 करोड़ रुपए की प्रीमियम राशि जुटाई जबकि जुलाई 2016 में यह राशि 10,737.92 करोड़ रुपए थी।