अच्छी खबर : आयकर भरने वालों की संख्या हुई दोगुनी

Update: 2017-08-16 00:00 GMT

 

काले धन के खिलाफ अपनी सरकार की मुहिम का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लाल किले की प्राचीर से कहा कि उनकी इस मुहिम का ही नतीजा है कि आज आयकर भरने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कालाधन रखने वालों की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं। 18 लाख से ज्यादा ऐसे लोगों को पहचाना गया है जिनकी आय उनके ज्ञात स्रोतों से ज्यादा है। एक लाख लोग ऐसे सामने आए हैं जिन्होंने कभी आयकर का नाम भी नहीं सुना था, लेकिन अब उन्हें आयकर जमा करना पड़ रहा है।

नोटबंदी को ईमानदारी से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भविष्य में करंसी का रूप बदलकर डिजिटल हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘नोटबंदी के बाद बैंकों के पास धन आया है। आज कागज के नोट चल रहे हैं लेकिन समय के साथ वह भी डिजिटल में बदलने वाले हैं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन लाख कंपनियां हवाला करोबार करती थी जिसमें से पौने दो लाख का रजिस्ट्रेशन हमने रद्द कर दिया । उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी के बाद जब डाटा खंगाला गया तो 3 लाख कंपनियां ऐसी पाई गईं जो कालेधन के कामों में लिप्‍त थीं। उनमें से पौने दो लाख कंपनियों पर ताले लटक गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ तो ऐसी शेल कंपनियां थीं जहां एक पते पर 400 कंपनियां रजिस्टर थीं। हमने उन पर कार्रवाई की। देश में अब लूट नहीं चलेगी, जवाब देना पड़ेगा। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘जब नोटबंदी की बात आई तो दुनिया आश्‍चर्यचकित थी। लोग यहां तक कह रहे थे कि अब मोदी गया। आज भ्रष्टाचार पर नकेल लगाने में हम एक के बाद एक कदम उठाने में सफल हो रहे हैं। ’’

Similar News