नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा आज से चार दिनों के भारत दौर पर दिल्ली आ रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि सिक्किम में सीमा विवाद को लेकर नेपाल अपना पक्ष करने की कोशिश करेगा। आपको बता दें कि इसी साल जून महीने में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद देउबा की यह पहली विदेश यात्रा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देउबा को भारत आने का निमंत्रण दिया था।
बता दें कि 23 से 27 अगस्त तक 4 दिनों के आधिकारिक दौरे में उनकी पत्नी आरजू देउबा भी उनके साथ होंगी। नेपाल के पीएम देउबा के साथ नेपाल का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। दौरे के दौरान देउबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे और वो राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय के साथ भी नेपाल के पीएम की अहम बैठक होगी।
विदित है कि आधिकारिक दौरे के अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा हैदराबाद, तिरूपति और बोधगया भी जाएंगे। गौरतलब है कि चीन पिछले कुछ दिनों में नेपाल को अपना पाले में लाने के लिए उसे लगातार आर्थिक मदद दे रहा है। ऐसे में शेर बहादुर की यह दौरा भारत-नेपाल संबंधों के लिए काफी महत्वपूर्ण है