यूपी में राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 26 अगस्त को : डॉ सुत्ता सिंह

Update: 2017-08-24 00:00 GMT

इलाहाबाद। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद द्वारा कक्षा आठ से दस तक के शिक्षार्थियों की 26 अगस्त को राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह, निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् उप्र लखनऊ करेंगे।

उक्त जानकारी डॉ. सुत्ता सिंह, निदेशक, राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान ने देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष शिक्षार्थियों में अभिव्यक्ति क्षमता विकसित करने, वैज्ञानिक चिन्तन तथा अनुसंधान की प्रवृत्ति जागृत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र नई दिल्ली के निर्देशन में राज्य विज्ञान संगोष्ठी आयोजित होती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष ‘स्वच्छ भारत: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी-सम्भावनाएं एवं चुनौतियां’ विषय पर संगोष्ठी है। प्रत्येक जनपद में 25 जुलाई को एवं प्रत्येक मण्डल में दस अगस्त को प्रतियोगिता हो चुकी है।

निदेशक ने बताया कि प्रत्येक मण्डल से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी ही राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र को बिरला इंडस्ट्रियल एण्ड टेक्नोलॉजिकल म्यूजियम, कोलकाता में नवम्बर को आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करने हेतु संस्थान की निदेशक द्वारा नामित किया जाएगा।

Similar News