अदन। दक्षिण यमन में अल-कायदा के एक आत्मघाती हमले में संयुक्त अरब अमीरात के नये जिहाद-रोधी बल के छह सैनिकों की मौत हो गई, जबकि अन्य का अपहरण कर लिया गया। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
यमन के एक सेना अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि आत्मघाती हमलावर ने शबवा प्रांत में यमन बलों द्वारा बनाये गये सैन्य ठिकाने के करीब बुधवार को अपने वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया।इस हमले में जिहादी रोधी बल के दो वाहन नष्ट हो गए तथा अनेक लोग घायल हो गए।इसके अलावा अल-कायदा के सदस्यों ने आत्मघाती हमलावर की मदद से अन्य सैनिकों का अपहरण कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि हमले में घायल सभी लोग संयुक्त अरब अमीरात द्वारा गठित ‘एलीट यूनिट’ से थे। सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने राष्ट्रपति अबेदरब्बो मंसूर हादी को समर्थन देने के लिए वर्ष 2015 में यमन में शिया हुथी विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।