पीएम मोदी ने कहा - शीर्ष पदों पर समान विचारधारा के लोग होने से, देश में दिखेगा बदलाव

Update: 2017-08-05 00:00 GMT

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने 1942 से 1947 और 2017से 2022 के बीच तुलना करते हुए यह आशा व्यक्त की कि आगामी पांच वर्षों में देश में वैसा ही बदलाव देखने को मिलेगा, क्योंकि दोनों शीर्ष पदों पर एक ही संगठन और परंपराओं का पालन करने वाले लोग आसीन होंगे। यह बात उन्होंने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी वेंकैया नायडू के समर्थन में राजग एवं अन्य दलों के सांसदों को संबोधित करते हुए कही।

गौरतलब है कि इस अवसर पर भाजपा की पृष्ठभूमि का जिक्र कर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति जैसे पदों पर बैठे लोग अगले पांच सालों तक एक समान विचारधारा के व्यक्ति होंगे। स्वतंत्रता के बाद पहली बार ऐसा सुनहरा अवसर आया है। ऐसी दशा में यह प्रबल संभावना है कि हम अगले पांच सालों में देश को बहुत कुछ देने में सक्षम होंगे।

बता दें कि एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार प्रधानमंत्री ने सांसदों से भी कहा कि उन्हें भारतीय राजनीति के बदलते चेहरे को समझने के लिये अपने कामकाज की शैली बदलनी होगी। इस दौरान आंध्र प्रदेश, असम, अरूणाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, तेलंगाना और तमिलनाडु के सांसद मौजूद थे।

Similar News