चीन में भूकंप , लगभग 100 लोगों के मारे जाने की आशंका

Update: 2017-08-09 00:00 GMT

बीजिंग। चीन के उत्तरी-पश्चिमा सिचुआन प्रांत के जिउझाइगउ शहर में मंगलवार देर रात भूकंप के भारी झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.0 थी। इस भूकंप में 100 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि 13 लोगो के मारने की पुष्टि हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

स्थानीय टीवी चैनल के अनुसार, स्थानीय समयानुसार भूकंप रात 9:20 मिनट पर आया।अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र प्रांतीय राजधानी चेंगडू से 300 किमी उत्तर में जमीन से दस किलोमीटर नीचे था। घायलों की संख्या और उनकी हालत के मद्देनजर यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

विदित हो कि जिस जगह पर भूकंप आया वहां साल 2008 में 8.0 तीव्रता के भूकंप आए थे जिसमें लगभग 70,000 लोग मारे गए थे।

 

Similar News