बीजेपी ने भारत की राजनीति में नए युग की शुरूआत की : अमित शाह

Update: 2017-09-13 00:00 GMT

कोलकाता। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी ने भारत से परिवारवाद की राजनीति को खत्म किया और फरफॉरमेंस की राजनीति के एक नए युग की शुरूआत की है। बता दें कि पश्चिम बंगाल की तीन दिवसीय यात्रा पर आए शाह ने बुद्धिजीवियों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में कहा, हम तुष्टीकरण की राजनीति में भरोसा नहीं करते, जो वोटबैंक राजनीति है। हमने भारत से परिवारवाद की राजनीति को खत्म किया। हम फरफॉरमेंस की राजनीति में भरोसा करते हैं। साथ ही शाह ने यह टिप्पणी ऐसे दिन आयी है जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत में राजनीति से लेकर कारोबार तक वंशवाद एक सामान्य चीज है और जोर दिया कि खानदान से ज्यादा अहम किसी शख्स की काबिलियत होती है ।

गौरतलब है कि भाजपा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राहुल को एक नाकाम वंशज और नाकाम राजनेता करार दिया। शाह ने कहा कि पिछले तीन साल में नरेंद्र मोदी सरकार ने फैसले लेने की राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखायी जबकि उससे पहले पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकार नीतिगत पंगुता से ग्रस्त थी। और उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भारत में ऐसी सरकार है जो न सिर्फ शहरी भारत के लिए बल्कि ग्रामीण भारत के लिए भी है। शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। इनमें बैंक खाते खुलवाने से लेकर गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराना तथा साढ़े चार करोड शौचालयों का निर्माण शामिल है।

Similar News