चरित्र प्रमाण पत्र भी मिलेगा आॅनलाइन

Update: 2017-09-25 00:00 GMT

मंदसौर। अब चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए थानों के चक्कर नहीं काटना पड़ेगे। यह आॅनलाइन प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदक को 100 से लकेर 400 तक का चालान लगाना होगा। बीपीएल कार्डधारक को यह व्यवस्था निशुल्क दी जाएगी। आॅनलाइन फाॅर्म भरने के बाद जानकारी थाने पहुंच जाएगी।

इससे फरियादी को थाने के चक्कर काटने नहीं पड़ेगे। इस संबंध में थाना प्रभारी विनोदसिंह कुशवाह ने बताया कि हम आॅनलाइन आवेदन प्राप्त होने पर आॅनलाइन प्रमाण पत्र दे सकते हैं। यह प्रक्रिया शुरू हो गई है। चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसी को थाने आने की जरूरत नहीं है। वे आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Similar News