नई दिल्ली। वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर रीजन के अपने ग्राहकों के लिए त्यौहारों के मौसम में नया पैकेज लॉन्च किया है। 'रोम लाइक होम' योजना वोडाफोन के प्रीपेड ग्राहकों के लिए है, जिसमें 51 रुपये का रिचार्ज करने पर रोमिंग के वक्त ग्राहक को सामान्य दरों पर वाइस कॉल की सुविधा होगी। ये योजना त्यौहारों के 28 दिनों के लिए होगी।
इस मौके पर वोडाफोन के दिल्ली-एनसीआर रीजन के बिजनेस हेड आलोक वर्मा ने बताया कि आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए हम अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए रोमिंग पैक का खास तोहफा लेकर आए हैं। त्यौहारों के दौरान आमतौर पर शहर से बाहर यात्रा करते हैं, ऐसे में यह रोमिंग पैक दिल्ली-एनसीआर रीजन में रहनेवाले हमारे उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित होगा। इस पैक के बाद कॉल दरें बेहद किफायती हो जाएंगी। यह पैक दिल्ली-एनसीआर में वोडाफोन के 296 स्टोर्स, मिनी स्टोर्स और 40 हजार मल्टी ब्रॉन्ड ऑउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।