ग्वालियर। जहां एक तरफ नगर निगम शहर में अवैध तलघरों के खिलाफ मुहिम छोड़े हुए हैं, वहीं नया बाजार जैसे भीड़-भरे बाजार में चार से भी अधिक जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं जिनमें धड़ल्ले से तलघर बन रहे हैं। निगम अधिकारी रोजाना इस मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन किसी की इतनी जुर्रत नहीं की अवैध निर्माण को रूकवा सकें।
उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश हैं कि शहर में व्यावसायिक रूप से संचालित तलघरों के खिलाफ कार्रवाई कर उसमें पार्किंग की व्यवस्था करें। इस आदेश के बाद निगम अमले ने छिटपुट स्थानों पर कार्रवाई कर इतिश्री कर ली फिर दोबारा उन स्थानों पर जांच करने की जहमत नहीं उठाई। यही कारण है कि तलघरों में दुकानें और व्यावसायिक गतिविधियां आज भी चल रही है। इसी कड़ी में नया बाजार में चार से भी अधिक स्थानों पर पुराना निर्माण ढहाकर नई बिल्डिंगें तानी जा रही हैं, इन सभी में तलघर हैं जिन्हें तिरपाल और टीन की चादरों की ओट में बनाया जा रहा है। पता लगा है कि इन निर्माणों के लिए आवासीय की अनुमति ली गई है, लेकिन आस-पड़ौस वालों के मुताबिक इनमें मार्केट बनाई जा रही है। एक ज्वैलर्स ने तो चार मंजिला तानकर तलघर और ग्राउण्ड फ्लार पर दुकानें बना दी है। इसी तरह एक बिजली कारोबारी और सरावगी द्वारा भी तलघर में मार्केट बनाने की योजना है। एक डॉक्टर के निचले हिस्से में भी तिरपाल तानकर तलघर बन रहा है। इन सभी ने पार्किंग के लिए रैम्प का निर्माण नहीं किया है, इससे उनकी नीयत स्पष्ट है। यह क्षेत्र गोरखी स्काउट के सामने स्थित 19 नंबर क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन आता है, लेकिन भवन अधिकारी सुरेश अहिरवार और क्षेत्राधिकारी राकेश कुशवाह के पास इतनी फुर्सत नहीं कि अवैध निर्माण पर नजर तक डाल सकें। पूछे जाने पर अहिरवार कहते हैं कि मैं फाइल देखकर ही बता पाऊंगा कि नयाबाजार के निर्माण किस तरह की परमीशन से बन रहे हैं। वहीं क्षेत्राधिकारी राकेश कुशवाह का कहना है कि अवैध तलघरों पर मैं छोटा कर्मचारी क्या कार्रवाई कर सकता हूं, इसके लिए तो आप बड़े अधिकारियों से बात करें। वहीं क्षेत्रीय पार्षद घनश्याम गुप्ता भी इन निर्माणों को लेकर खासे खफा है, उनका कहना है कि शिकायतों के बावजूद अधिकारी किसी की भी नहीं सुन रहे।
जयेन्द्रगंज में बन रही हैं अवैध दुकानें
ज्येन्द्रगंज मुख्य मार्ग पर नगर निगम की बिना अनुमति छह से आठ दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। निगम अमले ने इसे अवैध निर्माण मानते हुए नोटिस तो जारी कर दिए, किन्तु कार्रवाई के नाम पर उनके कदम ठिठके हुए हैं। जानकारी के मुताबिक दुबे एण्ड दुबे वकील से लगी स्टेट बैंक वाली जगह डफरन सराय प्रमोटर स्कीम के ठेकेदार ने अपने आधिपत्य में लेकर पुराना निर्माण ढहाकर छह से आठ दुकानों का निर्माण शुरू कर दिया है। उसमें एक भव्य शोरूम बनाने की योजना है। चार दुकानों के शटल लग चुके हैं, शेष हिस्से में काम जारी है। क्षेत्रीय कार्यालय 13 के अधिकारी वीरेन्द्र शाक्य ने माना ये अवैध निर्माण है और निर्माणकर्ता को दो नोटिस थमाए जा चुके हैं। वहीं मदाखलत अधिकारी महेन्द्र शर्मा द्वारा दो रोज पहले यहां से सामान भरा गया था, अब उनका कहना है कि वे बिना इंजीनियरों के कहे कार्रवाई के लिए नहीं जाते। फिलहाल यहां निर्माण जारी है।
कल हाईकोर्ट में देना है प्लान
उच्च न्यायालय में चल रहे तलघरों के मामले में नगर निगम को पूरे प्लान और अबतक की गई कार्रवाई की जानकारी 27 सितम्बर को कोर्ट में देना है। ग्वालियर दक्षिण में 400, पूर्व में 313 और ग्वालियर विधानसभा में लगभग 80 निर्माणों की जानकारी निगम ने तैयार की है।