गांधीनगर। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के पुत्र प्रवीण पटेल का शुक्रवार देर रात अमेरिका में दिल का दौरा पडने से निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस घटना पर दु:ख जताते हुए पटेल से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव और अन्य नेताओं ने उनसे उनके यहां स्थित आवास पर मुलाकात की। पटेल के निजी सहायक शेतल पंडया ने शनिवार को यूनीवार्ता को बताया कि करीब 60 वर्षीय प्रवीणभाई अमेरिका के डलास में रहते थे और वहीं उनका निधन हुआ।
बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पडने से उनकी मौत हुई है। वह पटेल की छह संतानों (पांच पुत्रों और एक पुत्री) में दूसरे नंबर पर थे। उनका भारतीय समयानुसार रात करीब दो बजे निधन हुआ।
उनका अंतिम संस्कार डलास में ही किया जाएगा। स्वयं बीमार चल रहे पटेल स्वयं इसमें शिरकत नहीं कर सकेंगे। उनके कुछ अन्य परिजन वहां जाने के लिए रवाना हो गये हैं। ज्ञातव्य है कि पटेल की पत्नी का वर्ष 2006 में घर में आग लगने की एक घटना में मौत हो गई थी।