ग्वालियर, न.सं.। जयारोग्य चिकित्सालय में दवा सप्लाई करने वाली एजेंसी घटिया क्वालिटी की दवाएं सप्लाई करने में लगी हुई है। जिस कारण उपचार के लिए पहुंच रहे दीनदयाल कार्ड धारक मरीजों को इन दिनों बाहर से दवा सहित अन्य सामान खरीदना पड़ रहा है। जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है। दरअसल जयारोग्य में भर्ती दीनदयाल कार्ड धारक मरीजों के आॅपरेशन के दौरान उपयोग होने वाली दवाएं सहित अन्य सामान स्थानीय खरीदारी करके मंंगाई जाती है, जो अनुबंधित मेडिकल एजेंसी द्वारा दीनदयाल स्टोर में भेजी जाती है। लेकिन इन दिनों एजेंसी द्वारा आॅपरेशन के दौरान उपयोग होने वाले सामान सहित पट्टियां आदि घटिया क्वालिटी की सप्लाई की जा रही है। जिस कारण चिकित्सक उसे उपयोग नहीं कर पा रहे हैं और मरीजों को मजबूरन बाहर से सामान खरीद कर लाना पड़ रहा है। इसका एक मामला तब सामने आया जब हड्डी रोग विभाग के चिकित्सक डॉ. सुरेन्द्र सिंह यादव सामान की शिकायत करने सहायक अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र नरवरिया के पास जा पहुंचे। डॉ. यादव ने बताया कि वार्ड में भर्ती मरीज कमल किशोर के घुटने का आॅपरेशन होना है, जिसके लिए सामान मंगाया गया था। लेकिन एजेंसी द्वारा पट्टियां सहित अन्य कई सामान ऐसी क्वालिटी के भेजे हैं जो आॅपरेशन में उपयोग ही नहीं किया जा सकता। इस पर सहायक अधीक्षक डॉ. नरवरिया ने दीनदयाल स्टोर के नोडल अधिकारी डॉ. मनोहर राठौर एवं सेन्ट्रल दवा स्टोर के प्रभारी डॉ. देवेन्द्र सिंह कुशवाह को सामान की जानकारी दी। इसके साथ ही एजेंसी सप्लायर को भी अपने कक्ष में बुला कर जमकर फटकार लगाई और पूरा सामान वापस करते हुए एजेंसी को चेतावनी भरा नोटिस भी जारी किया गया।
समय पर नहीं मिलतीं दवाएं, आॅपरेशन हो रहे लेट
दवाएं लेकर पहुंची नर्स ने डॉ. नरवरिया को यह भी बताया कि मरीजों की दवाएं समय पर नहीं मिलतीं, जिस कारण कई बार मरीजों के आॅपरेशन टालने पड़ते हैं, या फिर दवाएं बाहर से मंगानी पड़ती हैं। जिस कारण कई बार मरीज शिकायत भी करते हैं।