देश की सबसे तेजी से बढ़ रही कंपनियों में शुमार पतंजलि अब आॅनलाइन बेचेगी सामान

Update: 2018-01-07 00:00 GMT


नई दिल्ली। 
देश की सबसे तेजी से बढ़ रही कंपनियों में शुमार की जाने वाली पतंजलि आॅनलाइन बाजार में  उतरने जा रही है जिसके लिए पतंजलि आयुर्वेद ने 8 सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों से समझौता करने वाली है। फोर्ब्स मैगजीन की 2017 की सालाना लिस्ट में पतंजलि ने19वां स्थान हासिल किया था इससे पहले कंपनी 45वें स्थान पर रही थी।

आपको बता दें कि इन ई-कॉमर्स कंपनियों में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट भी शामिल हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि पतंजलि आयुर्वेद ने अब आॅनलाइन बाजार में प्रवेश की तैयारियां कर ली हैं और जल्द ही दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ एग्रीमेंट होने वाला है।

पतंजलि के उत्पादों की आॅनलाइन शॉपिंग का नया अध्याय जल्द ही शुरू होने वाला है। पतंजलि आयुर्वेद के प्रोडक्ट्स कई ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर उपलब्ध होंगे इससे पहले 26 दिसंबर को पतंजलि आयुर्वेद ने ऐलान किया था कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से मुकाबले के लिए उसकी निगाह डायपर सैनिटरी नैपकिन्स के मार्कीट पर भी है।

Similar News