पीटरसन ने क्रिकेट से लिया संन्यास

Update: 2018-03-19 00:00 GMT

नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने संन्यास ले लिया है।  क्रिकेट फैंस के बीच केपी नाम से मशहूर केविन पीटरसन ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा के लिए खेलने के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया। इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट खेलने वाले केवीन पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट का ऐलान किया। पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर एक अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बेहद भावुक संदेश लिखा। उन्होंने लिखा कि उन्हें क्रिकेट के जरिए अपने फैन्स का मनोरंजन करना अच्छा लगता था। पीटरसन ने लिखा कि किसी ने अभी मुझे ट्वीट कर कहा कि मैंने 30 हजार से भी ज्यादा रन बनाए, जिनमें 152 अर्धशतक और 68 शतक शामिल थे। चार बार एशेज जीत में टीम का हिस्सा रहा, घर और बाहर दोनों जगह. टी-20 विश्व कप जीता। भारत को भारत में ही हराया। टेस्ट मैचों में शतक बनाए। यह सब कुछ मैं अपने परिवार को समर्पित करता हूं। मेरा परिवार मेरे अच्छे-बुरे दोनों समय में मेरे साथ था। मुझे हर चीज पर बहुत गर्व है।

Similar News