नई दिल्लीे| इस साल वेलंटाइन डे के मौके एक छोटी-सी वीडियो क्लिप के जरिये इंटरनेट की सनसनी बन गई साउथ अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर अब हिंदी के दर्शकों को भी अपना अंदाज दिखाएंगी।
केरल की रहने वाली 18 साल की प्रिया प्रकाश वारियर अपनी मलयालम फिल्म ओरु अदार लव के एक गाने ‘माणिक्य मलराय पूवी...’ में अपनी आंखों का गजब का एक्सप्रेशन दिखाने के कारण रातों रात इंटरनेट पर छा गई थीं। केरल के त्रिचूर के विमला कॉलेज में बी कॉम की पढ़ाई कर रही प्रिया प्रकाश के पहले डाले गए 26 सेकेंड के वीडियो से ही बड़ा तहलका मचा था और उसके बाद कई और क्लिप जारी किए गए। इतना ही नहीं उनको लेकर फतवा भी निकला गया और एफआईआर भी दर्ज हुई लेकिन बाद में अदालत ने इसे रद्द कर दिया।
बताते हैं कि प्रिया प्रकाश की देश भर में फैली लोकप्रियता को देखते हुए अब उनके फिल्म के निर्माता ने इसे भुनाने का फैसला किया है और बताया जाता है कि इसी कारण अब ओरु अदार लव को मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज करने का फैसला किया गया है। बताया जा रहा ही कि इन सारी भाषाओं के साथ फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। उसी समय देश-दुनिया में सलमान खान की रेस 3 भी रिलीज हो रही है।