पत्थलगांव। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी चौबीस अप्रैल को छत्तीसगढ के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे पत्थलगांव के समीप सरगुजा जिले के सीतापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
छत्तीसगढ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने रविवार को बताया कि गांधी 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सीतापुर में सभा को सम्बोधित करने के बाद यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके पश्चात दो बजे सीतापुर से रायपुर पहुंच कर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के सम्मेलन को भी सम्बोधित करेंगे।
सिंहदेव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी लोगों से मुलाकात कर पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि पत्थलगांव के समीप सीतापुर में गांधी की जनसभा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।