आईसीसी महिला क्रिकेट एकदिवसीय रैंकिंग: मंधाना पहली बार शीर्ष पांच में पहुंची

Update: 2018-04-17 00:00 GMT


नई दिल्ली।
अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला रैंकिंग में अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए पहली बार शीर्ष पांच वनडे बल्लेबाजों में जगह बनाई है।
स्मृति ने दस स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल कर लिया है।

इस रैंकिंग में क्रमश: आॅस्ट्रेलिया की एलीस पैरी, न्यूजीलैंड की सूजी बेटस और आॅस्ट्रेलिया की मेग लानिंग पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। स्मृति ने इस साल अब तक खेली गईं नौ पारियों में 66.37 के औसत से कुल 531 रन बनाए हैं जिसमें पांच अर्धशतक भी शामिल हैं। स्मृति ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई एकदिवसीय सीरीज में 90.50 का औसत निकाला था। उन्होंने इस सीरीज में 86, 42 और नाबाद 53 के स्कोर बनाए और प्लेयर आॅफ द सीरीज रहीं।

वहीं भारतीय आॅलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट के हरफनमौला खिलाडि?ों की सूची में तीसरे स्थान पर कब्जा किया है। इसमें भी आॅस्ट्रेलिया की पैरी पहले स्थान पर हैं, वहीं वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर दूसरे स्थान पर हैं। दीप्ति ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में 104 रन बनाए थे और यह इस सीरीज में बनाए गए दूसरे सबसे अधिक रन थे।

Similar News