ग्वालियर| शहर में एटीएम से नगदी निकलने की समस्या अभी भी बनी हुई है। लोग पैसे निकालने के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं। वहीं शुक्रवार को शहर एटीएम में 20 करोड़ रुपए की नगदी डाली गई जिससे लोगों को मामूली सी राहत मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 8 से 10 करोड़ रुपए और अन्य बैंकों द्वारा 10 करोड़ रुपए की राशि डाली गई है। इस प्रकार से बैंकों में लगभग 20 करोड़ रुपए की राशि डाली गई है। एटीएम में राशि की मात्रा कम आने के कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बैंक प्रबंधनों का कहना है कि शीघ्र ही शहर में नगदी की समस्या समाप्त हो जाएगी और लोगों को आसानी से पैसे मिलने लगेंगे।a